एकता पदयात्रा को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार...सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पखवारा के तहत भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। 13 नवंबर को एकता पदयात्रा का आयोजन होगा। यह हनुमान मंदिर पूराबाजार से गंगौली तक निकलेगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अयोध्या विधानसभा की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। पदयात्रा को ऐतिहासिक और जनसंपर्क अभियान के रूप में मनाने की रणनीति बनी। पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

क्षेत्रीय महामंत्री एवं महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पदयात्रा समाज के हर वर्ग को जोड़ने का माध्यम बनेगी। मौके पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, हरभजन गौड़ आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार