UP News: लखनऊ सीआईटीएस में होंगे सर्वाधिक ट्रेड, प्रदेश में लखनऊ और सुल्तानपुर में हैं दो प्रशिक्षण संस्थान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कौशल विकास के तहत संचालित क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (सीआईटीएस) के 151 केंद्रों में लखनऊ का संस्थान देश में शीर्ष पर पहुंचने जा रहा है। वर्ष 2015 में तीन ट्रेड से शुरू हुआ यह संस्थान अब 20 ट्रेड में प्रशिक्षण दे रहा है और अगले सत्र से नौ नए ट्रेड जोड़ने जा रहा है। इन नए पाठ्यक्रमों के शुरू होने के बाद लखनऊ सीआईटीएस देश का पहला ऐसा संस्थान बन जाएगा, जहां 29 ट्रेड संचालित होंगे।

देशभर में 151 सीआईटीएस संस्थान कार्यरत हैं, जिनमें से 34 केंद्र सरकार, 106 राज्य सरकार और 11 निजी क्षेत्र द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और सुल्तानपुर दो सीआईटीएस हैं। लखनऊ संस्थान भविष्य की औद्योगिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एआई, सोलर पावर और इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी में है।

नए शुरू होने वाले ट्रेड : इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग आईओटी, रोबोटिक्स डिजिटल मैनुफैक्चरिंग, केन प्रोग्रामर, कंप्यूटर एडेड मैनुफैक्चरिंग, प्रोसेस कंट्रोल ऑटोमेशन, आर्टिजन यूजिंग एडवांस टूल्स, थ्री-डी प्रिंटिंग, मैकेनिक्स इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस सीएमसी और बेसिक डिज़ाइनर एंड वर्चुअल वेरिफायर शामिल हैं।

50 सीटें प्रति ट्रेड : नए ट्रेडों में प्रत्येक के लिए 50 सीटें होंगी। सभी कोर्स एक वर्षीय होंगे। वर्तमान में संस्थान में 1250 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं। नए ट्रेड शुरू होने के बाद यह संख्या बढ़कर 1700 हो जाएगी।

वर्तमान में संचालित प्रमुख ट्रेड : मैकेनिक्स एसी, रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, स्वींग तकनीक, कास्मेटिक, इलेक्ट्रीशियन, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन, सेक्रेटरी प्रैक्टिस इन हिंदी, ड्रेस डिजाइनर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टर्नर, डीजल मैकेनिक, प्लंबर आदि।

देश को मिलेगा कुशल श्रमशक्ति : सीआईटीएस का उद्देश्य आईटीआई और अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के लिए योग्य प्रशिक्षक तैयार करना है, ताकि उद्योग जगत को कुशल श्रमशक्ति मिल सके। प्रशिक्षकों को कौशल और प्रशिक्षण पद्धति दोनों में दक्ष बनाया जा रहा है।

संबंधित समाचार