चलेगा दूसरे चरण का SIR : यूपी में 2023 की वोटर लिस्ट में नहीं हैं नाम भरे येलो फॉर्म, जाने पूरी प्रक्रिया
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिन पात्र नागरिकों का नाम 2023 की मतदाता सूची में नहीं है, उनके लिए दूसरा चरण चलेगा जिसमें एसडीएम कार्यालय द्वारा 9 दिसंबर के बाद नोटिस जारी कर सत्यापन किया जाएगा। वहीं, ऐसे मतदाताओं के नाम, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से अन्य स्थान पर चले गए हैं, उनके परिवार के सदस्य येलो फॉर्म के माध्यम से बीएलओ को सूचना दें, ताकि त्रुटिपूर्ण नाम सूची से हटाए जा सकें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, आगामी अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी को प्रकाशित होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी मतदाताओं से फिर अपील की कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र को बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को दे रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, उस पर अपने हस्ताक्षर करें और बीएलओ को वापस दें।
नवदीप रिणवा ने सुझाव दिया कि, अगर मतदाता घर पर नहीं हैं, तो परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म बीएलओ को दे सकता है। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएंगे, जिसका प्रकाशन 9 दिसंबर को होगा। लेकिन सभी मतदाताओं को समय रहते ऐसा करना होगा ताकि किसी का नाम सूची से छूटे नहीं।
ये भी पढ़े :
प्रदेशभर में खुलेंगे वेलनेस सेंटर... यूपी के मंत्री का बयान, सेंटर खोलने के लिए संस्थाओं और उद्यमियों को मिला आमंत्रण
