950 रुपये वसूले, फिर भी नहीं बनाया जन्म प्रमाण पत्र... महिला ने मलिहाबाद सीएचसी कर्मी पर लगाया आरोप
छह माह से सीएचसी के चक्कर लगा रही पीड़िता
लखनऊ/मलिहाबाद, अमृत विचार: मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात कर्मचारी पर एक महिला ने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन कराने के नाम पर 950 रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रुपये लेने के बावजूद वह छह माह से टरका रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की है। महिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मधवापुर निवासी नसीरीन बानो पत्नी अजीम ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उनके पुत्र मो. फरहान का जन्म सीएचसी मलिहाबाद में हुआ था। अस्पताल से जारी जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम गलत दर्ज हो गया। गलती सुधारने के लिए 6 मई को सीएचसी आई। आरोप है कि कर्मचारी अमित कुमार वर्मा ने जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए फीस के नाम पर 750 रुपये जमा करा लिए, लेकिन रसीद नहीं दी। इसके बाद से लगातार पीड़िता जन्म प्रमाण पत्र के लिए सीएचसी के चक्कर लगाने लगी। आरोप है कि आरोपी अमित वर्मा किसी न किसी बहाने से उसे टरका देता था। 1 नवंबर को भी आरोपी ने अतिरिक्त शुल्क के नाम पर 200 रुपये और ले लिए, प्रमाणपत्र देने के लिए पीड़िता को 6 नवंबर को बुलाया। आरोप है कि इस दिन भी पीड़िता को जन्म प्रमाणपत्र देने के बजाय आरोपी ने टरका दिया। हताश होकर महिला ने मामले की शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक ने बताया कि आरोपी कर्मचारी की इससे पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। जल्द ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
