UP News: बिजली के बिल के हड़पे 6 लाख, अपार्टमेंट में 70 फ्लैट मालिकों की कटी बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : बीबीडी क्षेत्र स्थित रॉयल इंक्लेव अपार्टमेंट में 70 फ्लैट मालिकों ने केयरटेकर पर 6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। फ्लैट मालिकों का कहना है कि केयरटेकर ने बिजली बिल जमा करने के नाम पर उनसे रुपये लिए, लेकिन विभाग में भुगतान नहीं किया। परिणामस्वरूप अपार्टमेंट की बिजली आपूर्ति काट दी गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विक्रांत खंड-1 निवासी अक्षय सिंह का एक फ्लैट बीबीडी के आतिफ विहार स्थित रॉयल इंक्लेव में है। उन्होंने बताया कि वे हर माह बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन केयरटेकर गिरिजेश कुमार को भेजते थे। अन्य सभी फ्लैट मालिक भी इसी तरह रुपये देते थे। करीब नौ माह पहले सभी ने मिलकर 6 लाख रुपये बिजली बिल के लिए जमा किए थे, लेकिन गिरिजेश ने बिल जमा नहीं किया।

जब यह बात सामने आई तो अक्षय समेत अन्य फ्लैट मालिकों ने विरोध किया। आरोपी ने कुछ समय की मोहलत मांगी, लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं किया गया। नतीजतन आठ माह पहले बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया। अक्षय सिंह ने बताया कि अब तक बिल का भुगतान ब्याज सहित सवा ग्यारह लाख रुपये तक पहुंच चुका है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी अभद्रता करते हुए धमकाता है।

बीबीडी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गिरिजेश कुमार निवासी सेक्टर-22, इंदिरानगर के खिलाफ अमानत में खयानत, गाली-गलौज व धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार