Lucknow News: बिना आधार कार्ड नहीं निकला सकेंगे 10 हजार से ज्यादा नकदी, ग्राहक को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बैंक सक्रिय
लखनऊ, अमृत विचारः बैंक से चेक के माध्यम से 10 हजार रुपये से अधिक की नकद निकासी करने पर आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है। बैंकों ने यह कदम बढ़ते धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है। आधार कार्ड की प्रति दिखाए बिना अब कोई भी व्यक्ति 10 हजार रुपये से अधिक की धनराशि नहीं निकाल सकता।
जिला अग्रणी प्रबंधक मनीष पाठक ने बताया कि कई बार देखा गया है कि गलत व्यक्ति किसी अन्य के नाम पर जारी चेक से रकम निकाल लेता है, जिससे ग्राहक को नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या को रोकने और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह किया गया है। अब बैंक चेक पर लिखे नाम से मेल खाते हुए आधार कार्ड की जांच करके ही धनराशि देगा। इससे बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जीवाड़े की घटनाओं पर लगाम लगेगी। बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए चेक से निकासी करते समय अपना आधार कार्ड या उसकी प्रति अवश्य साथ रखें।
