कुश्ती हमारा पहला प्यार, इसलिए अब प्रशिक्षण से जुड़ी हूं : साक्षी मलिक
लखनऊ, अमृत विचार: ओलंपिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक शनिवार को लखनऊ पहुंचीं, जहां उन्होंने सेठ आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स की देखरेख में आयोजित वार्षिक अंतर-स्कूल खेल चैंपियनशिप एथलेटिका में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जैसे ही साक्षी एथलेटिक्स स्टेडियम, गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचीं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ फोटो खिंचवाने और मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम में साक्षी मलिक के साथ उनके पति, पूर्व ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता सत्यव्रत कादियान भी मौजूद रहे। साक्षी ने युवा खिलाड़ियों से संवाद करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और अपने ओलंपिक तक के संघर्ष की कहानी साझा की। उन्होंने कहा, “कुश्ती मेरे लिए प्यार है, भगवान है। रोहतक में हम खुद खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। हमारी अखाड़े की खिलाड़ी निशा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।”
ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर को सेठ आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स की देखरेख में आयोजित वार्षिक अंतर-स्कूल खेल चैंपियनशिप एथलेटिका का समापन गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि साक्षी मलिक, विशेष अतिथि सत्यव्रत कादियान, यश जैपुरिया (कार्यकारी निदेशक, पार्टनर स्कूल एवं आईटी इनोवेशन) और तरुण चावला (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पार्टनर स्कूल) मौजूद रहे।
ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर ने जीता, जबकि दूसरे से पांचवें स्थान तक की ओवरऑल ट्रॉफियां गाजियाबाद, आलमबाग, नानपारा और न्यू जाजमऊ स्थित जैपुरिया स्कूलों ने हासिल कीं।
