Rampur: रात को चोरी-छिपे प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी...मोहल्ले में मचा शोर तो खड़ा हुआ हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। नगर के एक मोहल्ले में देर रात प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। युवक के घर में घुसते ही परिजनों ने शोर मचाते हुए उसे पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ आ गई। जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। मामला दो समुदाय का होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार  युवक और महिला के बीच पिछले कुछ समय से जान-पहचान थी। शुक्रवार रात युवक चोरी-छिपे महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया। घरवालों को भनक लगते ही उन्होंने दरवाजा बंद कर युवक को पकड़ लिया। कुछ ही देर में मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंचे। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही सभासद तथा कुछ जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंच गए। 

काफी समझाने के बाद सभासदों ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराकर मामला वहीं शांत करा दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर सहमति जताई। हालांकि घटना की चर्चा समझौते वाली वीडियो वायरल होने से पूरे कस्बे में फैल गई है। लोगों में इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

संबंधित समाचार