Transfer: यूपी में 23 एडिशनल एसपी की नई तैनाती, ट्रांसफर लिस्ट जारी, जानें- कौन कहां गया
लखनऊः यूपी पुलिस ने रविवार को 23 एडिशनल एसपी के तबादले किए। नई नियुक्तियों की आधिकारिक सूची जारी हो गई है। बीएस वी कुमार को अब 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में उपसेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सच्चिनानंद को एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसी क्रम में डॉ. संजय कुमार को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में उपसेनानायक नियुक्त किया गया है। सुबोध गौतम को हरदोई (पूर्वी) में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है।
नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। निवेश कटियार को यूपी 112 में अपर पुलिस अधीक्षक की भूमिका दी गई है। दिनेश कुमार पुरी को गोरखपुर (दक्षिणी) में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
संतोष कुमार द्वितीय पहले डीजीपी मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक थे। उन्हें गोरखपुर भेजने का आदेश था, लेकिन अब यह ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है। सीताराम को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के विधि प्रकोष्ठ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर में अपर पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। सुमित शुक्ला को शामली में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर (उत्तरी) में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अशोक कुमार सिंह को बहराइच (नगर) में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। राजकुमार सिंह को ईओडब्ल्यू लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। संतोष कुमार सिंह को गोरखपुर (सुरक्षा) में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सीआईडी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। रामानंद कुशवाहा को हाथरस में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जितेंद्र कुमार प्रथम को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपर पुलिस अधीक्षक की भूमिका सौंपी गई है। चिरंजीव मुखर्जी को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
श्वेताभ पांडेय को एटा (नगर) में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आलोक कुमार जायसवाल को फतेहगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सहारनपुर (यातायात) में अपर पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। डॉ. राकेश कुमार मिश्र को गाजीपुर (नगर) में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।



