IPL स्टार विपराज निगम को मिली धमकियां : युवती पर ब्लैकमेल और बदनाम करने का आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। आईपीएल सीज़न 2024-25 में अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस से सुर्खियाँ बटोरने वाले जिले के होनहार क्रिकेटर विपराज निगम ब्लैकमेलिंग और इंटरनेशनल कॉल से आ रही धमकियों के चलते परेशान हैं। क्रिकेट की दुनिया में तेजी से उभरता यह सितारा अब एक नए विवाद में फँस गया है। क्रिकेटर ने शहर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मूल रूप से हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भटखेड़ा वार्ड निवासी और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर एक युवती पर ब्लैकमेल और बदनाम करने का आरोप लगाया है। खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि युवती द्वारा फोन पर अनुचित डिमांड की जा रही थी, और डिमांड पूरी न होने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। 

विपराज के अनुसार युवती का नंबर ब्लॉक करने के बाद उन्हें लगातार इंटरनेशनल कॉल्स के ज़रिए धमकियाँ मिल रही हैं और उन्हें और उनके परिवार को सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की चेतावनी दी जा रही है। खिलाड़ी ने कहा कि ये सब उनके करियर को नुकसान पहुँचाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश है।

रविवार की दोपहर क्रिकेटर विप्रज नगर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और कॉल डिटेल्स तथा डिजिटल साक्ष्यों की जांच कराई जा रही है।

संबंधित समाचार