मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 5027 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण , घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना लक्ष्य : CMO

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार,लखनऊ : जिले के नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले लगाए गए। इनमें 5027 लोगों का स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी गईं। जिसमें 1928 पुरुष, 2278 महिलायें और 821 बच्चे शामिल रहे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने पीएचसी गंगागंज , अमेठी में स्वास्थ्य मेले और गोसाईगंज सीएचसी पर इमरजेंसी सेवाओं का जाएजा लिया। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डॉ.गोपीलाल ने रहीम नगर व खुर्रम नगर पीएचसी का भ्रमण किया। सीएमओ ने बताया रविवार को आरोग्य मेला आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। 

बहुत से लोग हैं जो कि छह दिन काम पर जाने के कारण स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं। रविवार को अवकाश होने के कारण वह अपनी स्वास्थ्य जांचें घर के समीप ही करा सकते हैं। इस दौरान लोगों को बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है। साथ ही सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया जाता है।

जन आरोग्य मेले में 26 मरीजों का इलाज

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार व कोछा मे रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। चौरे बाजार में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मो. इरशाद ने 14 मरीजों का नामांकन कर उनका उपचार किया। फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी व स्टाफ नर्स प्रतिभा अवकाश पर होने से अनुपस्थित रहीं। मेले में अधिकतर मरीज मौसमी जुखाम बुखार व पेट की समस्या आदि से पीड़ित रहे।कोछा मे डॉ. अंजली गुप्ता ने फार्मासिस्ट व स्टाफ के सहयोग से 12 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देकर उपचार किया।

ये भी पढ़े : 
मनरेगा में अचानक आई गिरावट : 327 ग्राम पंचायतों में गिरा काम का ग्राफ, धान की कटाई में मिल रही ज्यादा मजदूरी 

संबंधित समाचार