रामचरण का ग्लोबल कमाल, सोशल मीडिया ट्रेंड किया Chikri Chikri... 57 Million Views किया पार
अमृत विचार : ग्लोबल सुपरस्टार रामचरण की फिल्म पेड्डी का गाना चिकरि रिलीज़ होते ही ट्रेंड हो गया है यह यूट्यूब पर २४ घंटे के अंदर 57 Million Views हासिल किये। सोशल मीडिया पर हर कोई इस गाने पर ग्रूव कर रहा है। यह गाना यूट्यूब चार्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है इसके साथ ही यह इंडिया में नंबर वन ट्रेंड कर रहा है। रामचरण की फिल्म पेड्डी अगले साल 2026 में रिलीज़ होनी है इससे पहले इसके गाना रिलीज़ होते ही ग्लोबल ट्रेंड कर रहा है।
इस गाने को AR रहमान ने कम्पोज़ किया है। इस गाने में गाँव की झलक दिखाई दे रही है रामचरण के साथ इसमें जान्हवी कपूर भी अपनी नटखट अदाओं से गाने में अपना रोल अदा कर रहीं हैं।
3.jpg)
बता दें कि गाने ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। मोहित चौहान ने अपनी आवाज से इस गाने में और भी जादू भर दिया है गाने के बोल बेहद सरल अंदाज और आम बोलचाल से प्रेरित हैं जिसकी वजह से लोग इसे बेहद पसंद पर रहे।
2.jpg)
गाने में रामचरण और जान्हवी का चुलबुला अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म को बची बाबू सना कर रहे है और प्रोडक्शन सुकुमार राइटिंग्स ने किया हैं 27 मार्च 2026 को नए साल पर सिनेमाघरों में आएगी।
रामचरण का लुक
चिकरि सांग में रामचरण का अंदाज बेहद चुलबुला सा है जिसे लोग पसंद कर रहे है दाढ़ी बड़ी, बाल लंबे और छपरी अंदाज देखते ही बन रहा है गाने का हुक स्टेप काफी मजेदार है जिसे लोग सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल कर रहे हैं इसी के साथ जाह्नवी भी कुछ कम नहीं है वह भी पूरी एनर्जी के साथ जाह्नवी अपने ठुमकों से कहर ढा रही हैं।
चिकरि का मतलब
एआर रहमान ने निर्देशक से गाने में 'चिकिरी' का मतलब पूछा तो उन्होंने बताया 'नायक के गांव में, पुरुष सुंदर महिलाओं को प्यार से चिकिरी कहते हैं।'
