बाराबंकी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री बताकर ठगी, योजना के नाम पर महिला के खाते से उड़ाए 2450
बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से योजना का लाभ देने के नाम पर साढ़े चौबीस सौ रुपये की ठगी कर ली गई। आरोप यह कि यह सब आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मिलीभगत से हुआ है। एससीएसटी आयोग ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के ग्राम लोधेसिंह पुरवा मजरे बम्हरौली गांव की रहने वाली रिंकी पत्नी रामतीरथ ने बताया कि 7 नवंबर की दोपहर उसे कॉल करने वाले ने खुद को बाल विकास पुष्टाहार विभाग का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसकी पुत्री का पैसा खाते में आने वाला है। रिंकी ने नंबर मिलने के बारे में पूछा कि तो बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा ने नंबर दिया है। शक होने पर रिंकी ने रेखा से संपर्क करने की कोशिश की, तो बात नहीं हुई।
कुछ देर बाद फिर कॉल आई और खाता चेक करने को कहा गया, रिंकी ने खाता चेक करवाया, तो गूगल पे से 8000 का फेक मैसेज आया, वहीं खाते से 2450 भी कट गए। रिंकी ने कार्यकत्री रेखा से बात की, तो उसने गलती से आईडी पासवर्ड साझा करने की बात कबूल की।
इसके बाद रिंकी ने 1030 और 181 पर बाल विकास विभाग से शिकायत की। विभाग से पूछताछ होने पर नाराज रेखा अपने पति अमरीष गौतम के साथ पीड़िता के घर पहुंचीं, जहां उनके पति ने जातिसूचक शब्दों और गालियों से अपमानित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
