बाराबंकी में पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी... खातों से अवैध लेन देन, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पुराने सिक्के बेचकर मोटी रकम दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। यही नहीं पीड़ित के खाते का अनुचित प्रयाेग करते हुए बड़ी मात्रा में रुपये का अवैध लेने देन किया गया। कोर्ट के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला मोहननगर ओबरी निवासी शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने न्यायालय में बताया कि अप्रैल 2024 में फेसबुक पर पुराने सिक्कों की ऊंची कीमत बताने वाले एक विज्ञापन पर उन्होंने संपर्क किया। उक्त व्यक्ति ने खुद को राकेश कुमार दशोरा पुत्र मथुरालाल दशोरा, निवासी भिलवाड़ा, राजस्थान बताया। उसने व्हाट्सएप के जरिए पीड़ित से पुराने सिक्कों की फोटो मंगाई और कीमत 82,40,900 बताई। 

राकेश ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 1,250 और बाद में विभिन्न बहानों से 60,000 से अधिक की रकम अलग-अलग खातों में जमा कराई। इसके बाद राकेश ने पीड़ित का संपर्क एक अन्य व्यक्ति अजय सिंह, जो खुद को ट्रांसफर मैनेजर डायमंड मार्केट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई बताता था से कराया। 

अजय सिंह के कहने पर पीड़ित ने अपने नाम से कई बैंक खाते खुलवाकर पासबुक, एटीएम आदि दस्तावेज़ वेरिफिकेशन के नाम पर पश्चिम बंगाल के पते पर भेज दिए। पीड़ित के अनुसार, बाद में बैंक से जानकारी मिली कि उन खातों से भारी मात्रा में धनराशि का लेनदेन किया जा रहा है। विरोध करने पर आरोपियों ने पहले से साइन कराए गए स्टाम्प पेपर के आधार पर कानूनी कार्रवाई व जेल भेजने की धमकी दी।

ये भी पढ़े : 
आगरा : न्याय दिलाने का वादा कर वकील ने रेप पीड़िता से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 

संबंधित समाचार