बाराबंकी : जंतर मंतर धरने की तैयारी तेज, शिक्षकों ने बनाई रणनीति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी की मासिक बैठक सोमवार को बड़ेल स्थित जनपदीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी अनिवार्यता के विरोध में आगामी 24 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले धरने की तैयारियों पर चर्चा हुई।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि अब तक सैकड़ों शिक्षकों के टिकट बुक हो चुके हैं और जनपद से अधिक संख्या में शिक्षक दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सेवा पुस्तिका में संशोधन हेतु पोर्टल 31 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा। जिलामंत्री नीरज कुमार वर्मा ने शिक्षकों से बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की।

कोषाध्यक्ष अफजाल अहमद ने 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों की चयन वेतनमान प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने पर बल दिया। जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह यादव ने सभी प्रकार के एरियर भुगतान 30 नवंबर तक कराने की मांग रखी। बैठक में सौरभ वर्मा, विनय शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार, हर्षेन्द्र सिंह, रवि कुमार वर्मा, चंद्र शेखर सिंह, सचिन वर्मा, शिवम श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार