बदायूं-मेरठ हाईवे पर सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत
सोमवार देर शाम बदायूं-मेरठ हाईवे स्थित ढाबा के पास हुआ हादसा
सहसवान, अमृत विचार। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सालिक नगला के पास सोमवार शाम सड़क हादसा हो गया। बदायूं-मेरठ हाईवे पर किसी वाहन ने बाइक सवार साले-बहनोई को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। हाईवे पर काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसा सोमवार देर शाम बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर पहलवान ढाबा के पास हुआ। देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि ढाबा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक युवक की शिनाख्त थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव गिधौल निवासी अंकित पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई। दूसरे के बारे में पता नहीं चल सका। पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कुछ समय के बाद अंकित के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि दूसरे मृतक का नाम नरौरा निवासी भूदेव है। भूदेव पुत्र धर्मपाल अंकित के साले थे। वह दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। टक्कर मारने वाला वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली बताई जा रही है। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस उस मार्ग के सीसीटीवी फुटेज चेक करके वाहन की जानकारी कर रही है।
