Dharmendra Health Update: ईशा देओल ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें...कहा- 'पापा स्थिर हैं, सिर्फ दुआ करें'
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था। फैंस की चिंता बढ़ती देख उनकी बेटी ईशा देओल ने फौरन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि पिता पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। ईशा के इस अपडेट से प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली है।
https://www.instagram.com/p/DQ5srn_CGe_/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
ईशा का भावुक हेल्थ अपडेट
निधन की अफवाहें फैलते ही ईशा ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा:
"पापा की हालत स्थिर है और वे लगातार बेहतर हो रहे हैं। कृपया हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार।"
इस संदेश ने गलत सूचनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया और फैंस को आश्वस्त किया कि 'ही-मैन' जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर वापस आएंगे।
