Dharmendra Health Update: ईशा देओल ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें...कहा- 'पापा स्थिर हैं, सिर्फ दुआ करें'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था। फैंस की चिंता बढ़ती देख उनकी बेटी ईशा देओल ने फौरन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि पिता पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। ईशा के इस अपडेट से प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली है।

ईशा का भावुक हेल्थ अपडेट

निधन की अफवाहें फैलते ही ईशा ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा:  
"पापा की हालत स्थिर है और वे लगातार बेहतर हो रहे हैं। कृपया हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार।"

इस संदेश ने गलत सूचनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया और फैंस को आश्वस्त किया कि 'ही-मैन' जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर वापस आएंगे।



संबंधित समाचार