UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमातर्वी इलाकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरी पुलिस, डीजीपी ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पुलिस कमिश्नर व एसपी को दिये निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार: दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एसपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन व बाजारों समेत सभी मॉल में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने देर शाम से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहने के साथ ही तथा संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करने को कहा है। साथ ही महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों व अन्य संवेदनशील बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा के निर्देश दिए है। इसके अलावा वाहनों की चेकिंग, मेट्रो, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन और भीड़भाड़ वाले जगहों पर सघन सतर्कता बरतने को कहा है।

MUSKAN DIXIT (20)

इसके अलावा डीजीपी ने एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड को तत्पर मोड में रखा जाए तथा फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सीसीटीवी फ़ीड्स का रीयल-टाइम विश्लेषण कर तथा स्थानीय खुफिया तंत्र तथा नागरिक सूचना नेटवर्क को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों की तुरंत रिपोर्टिंग करने के लिए कहा है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग के भी निर्देश दिए है। वहीं यूपी 112 पीआरवी निरंतर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण करने और सोशल मीडिया की लगातार निगरानी करते हुए हर इनपुट को गंभीरता से लेते हुए अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए है।

उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और जाँच बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है।

-अमिताभ यश, एडीजी कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश

संबंधित समाचार