बदायूं : धोखाधड़ी से बेचा धान पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार और दूसरा फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। थाना अलापुर क्षेत्र के गांव म्याऊं के शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से कूटरचना और धोखाधड़ी करके 243 कुंतल 64 किग्रा धान अपने ट्रक से ले जाकर बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से ट्रक की दो नंबर प्लेट, एक लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल व दो सिम और 101 बोरा धान लदा एक ट्रक यूपी 23 एटी 6579 बरामद हुआ। ट्रक में साढ़े 39 कुंतल धान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।

शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने 9 नवंबर को अज्ञात पर आपराधिक विश्वासघात और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन गया था। टीमों ने जांच शुरू की। सर्विलांस की मदद से सोमवार को पौने आठ बजे बिसौली से रामपुर जाने वाले मार्ग स्थित मन्नूनगर तिराहे से लगभग तीन सौ मीटर दूर एक व्यक्ति को मय ट्रक गिरफ्तार किया। जिसने अपना नाम जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव तेवरखास निवासी मोहम्मद सुहैल खान पुत्र रोनक अली बताया। वर्तमान में वह मुरादाबाद के थाना कटरा क्षेत्र में रशीद एक्सपोर्ट के पास मोहल्ला कोहिनूर में रह रहा है। उसके पास से धान बरामद हुआ। उसका साथी जिला अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर के गांव बसगवा हाशिमपुर निवासी चंदन पुत्र रामबहादुर फरार है। पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में धाराएं बढ़ाई गई हैं। 

पुलिस की पूछताछ में मोहम्मद सुहैल ने बताया कि उससे और चंदन से गलती हो गई। तकरीबन एक साल पहले उसकी मुलाकात बिहार के मुजफ्फरपुर में चंदन से होटल पर खाना खाने के दौरान हुई थी। जिसके बाद से दोनों में दोस्ती हो गई। एक-दूसरे के घर पर आना जाना शुरू हो गया था। उसने चंदन के साथ मिलकर 15 दिन पहले धान चोरी की योजना बनाई। उन्होंने ट्रक में दूसरी नंबर प्लेट पीबी 11 सीवी 6135 लगवाई जबकि ट्रक का असली नंबर यूपी 23 एटी 6579 है। असली नंबर प्लेट उन्होंने उतारकर रख ली थी। ट्रांपोर्टर से गाड़ी नंबर पीबी 11 सीवी 6135 बताकर भाड़ा मांगा था। ट्रांसपोर्टर ने धान लेकर म्याऊं से हरियाणा जाने की बात कही थी। 

उन दोनों ने ट्रांसपोर्टर को उसकी कमीशन दी और 31 अक्टूबर को म्याऊं से धान लोड करके हरियाणा के लिए निकले थे। रास्ते में अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। सूनसान जगह पर ट्रक खड़ा करके असली नंबर की प्लेट लगा ली। अगले दिन दोनों ने धान का बंटवारा कर लिया था। चंदन अपने हिस्से का धान लेकर चला गया था। उसने अपने हिस्से का थोड़ा थोड़ा धान आने जाने वाले लोगों को बेचा था। जिसके रुपये पुलिस ने उससे बरामद किए। बाकी के धान बेचने जाते समय पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी सुहैल पर साल 2023 में धोखाधड़ी और विश्वास के हनन की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। खुलासा थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह और उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने किया। एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी।

संबंधित समाचार