रामपुर: भतीजी की शादी के दिन सड़क हादसे में किसान की मौत
रामपुर, अमृत विचार। भतीजी की शादी के लिए सामान खरीदने के लिए मिलकखनाम आ रहे चाचा सोमवार शाम को ट्रक की चपेट आकर किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
मिलकखानम थाना क्षेत्र के गांव शहजादनगर निवासी 35 वर्षीय मक्खन पेशे से किसान थे। सोमवार को मक्खन अपनी भतीजी नीशू की शादी का सामान लेने के लिए दामाद सुमित के साथ मिलकखानम आए थे कि जाहरवीर बाबा के मंदिर के निकट चेसिस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी।
जिससे मक्खन की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित घायल हो गया था। हादसे के बाद लोग आ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस आ गई। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
शादी की खुशियां मातम में बदली
चाचा की मौत हो जाने के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सोमवार को मक्खन की भतीजी शादी में लोग खुशी मना रहे थे। हादसे में अचानक से चाचा की हादसे में मौत हो जाने के बाद खुशियां मातम में बदल गई। लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। घर में सन्नाटा छा गया।उसके बाद सोमवार शाम को पांच लोगों के साथ दुल्हन को विदा कर दिया गया। जहां लोग शव आने का इंतजार करते रहे।
