बाराबंकी : मारपीट में घायल युवक की ट्रामा सेंटर में मौत, आरोपी गिरफ्तार
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम धन्नीपुरवा मजरे तासपुर में सोमवार की शाम खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान सुशील पुत्र रामसागर और सुनील पुत्र रामसागर ने गाली गलौज करते हुए सतीश पुत्र रामशंकर पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा कि सुशील ने कुदाल से जबकि सुनील ने डंडे से वार किया, जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस विवाद में संदीप पुत्र रामशंकर, मंगला देवी पुत्री रामशंकर तथा दूसरे पक्ष के सुशील और सुनील को भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी देवा भेजा, जहां से डॉक्टरों ने सतीश को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज सीएचसी देवा में चल रहा है।
थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के चाचा महेश प्रसाद की तहरीर पर सुशील और सुनील पुत्र रामसागर के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, अब उसमें हत्या की धारा बधाई जायेगी। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
