बदायूं : बैलगाड़ी से गिरा किसान...इलाज के दौरान हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। पुआल लादते समय एक किसान बैलगाड़ी से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुनार की है। गांव निवासी शिव कुमार (28) पुत्र वीरपाल सिंह के पास जमीन नहीं है। वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। मंगलवार को वह खेत पर काम कर रहे थे। वह धान के पुआल बैलगाड़ी में लाद रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया। वह बैलगाड़ी से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें उइाकर जिला अस्पताल ले गए। 

हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजनों ने शिव कुमार को सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर वापस लौटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार