दिल्ली लाल किला धमाका : दो महीने पहले हुई थी डॉ. आरिफ की सगाई, जम्मू पुलिस में कार्यरत है पिता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। दिल्ली के लालकिले के पास आतंकी वारदात के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने डाक्टरों की आतंकी कंपनी को डी-कोड किया है l इस कड़ी में डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद कानपुर हृदय रोग संस्थान के डॉ. आरिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है l

डॉ. आरिफ अशोकनगर में अपने साथी डॉ. अभिषेक के साथ फ्लैट में रहते थे l पूछताछ में मिले ब्योरे के मुताबिक फ्लैट मालिक कन्हैया लाल ने जानकारी दी कि चार महीने पहले डॉ. अभिषेक ने उनसे 27 हज़ार रुपए मासिक किराये पर फ्लैट लिया था l एक महीने पहले डॉ. आरिफ भी यहां उनके साथ बगल के कमरे में रहने लगे l उनकी आईडी चेक करने के बाद ही उन्होंने उन्हें यहां रहने की इज़ाज़त दी थी, जो जम्मू -कश्मीर के पते पर थी l

यह भी बताया कि कल देर रात कुछ लोग डॉ. आरिफ के कमरे की तलाशी लेने आए थे, लेकिन उनके बेटे ने डॉ. आरिफ से फ़ोन पर बात करने के बाद ही उनके कमरे का ताला खोला था l वे लोग एक घंटा कमरे में ठहरे और फिर चले गए थे, उन्हें नहीं पता कि इस दौरान उन्होंने क्या किया l डॉ. अभिषेक ने सिर्फ इतना कहा कि डॉ. आरिफ उनके बगल के कमरे में रहते थे l वह क्या करते थे, किससे क्या बात करते थे, उन्हें कुछ नहीं पताl

उधर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग नाग में डॉ. आरिफ के घर जांच टीम पहुंची और पूछताछ की l पूछताछ में बताया जाता है आरिफ चार भाई-बहन हैं और परिवार वहां का मूल निवासी है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरिफ को दिल्ली ब्लास्ट के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद उनका परिवार हतप्रभ और सदमे में हैl वे इससे अपने को बिल्कुल अनजान बता रहे हैं l 

यह भी पता लगा कि दो महीने पहले ही आरिफ की सगाई हुई थी और शीघ्र ही निकाह होने वाला था l उसके पिता जम्मू में पुलिस विभाग में कार्यरत बताए जा रहे हैं l आरिफ की घरवालों से बात होती रहती थी l जांच एजेंसियों को यह भी पता लगा है कि डॉ. आरिफ डॉ. शाहीन और ब्लास्ट कड़ी से जुड़े एक और डॉक्टर से संपर्क में था l सूत्र बताते हैं कि तीन और डॉक्टर जांच एजेंसियों के रडार में हैं l

डॉ. आरिफ के फ़ोन और लैपटॉप को कब्ज़े में लेकर उनसे जानकारी जुटाई जा रही है l अभी यह साफ नहीं हुआ है कि डॉ. आरिफ की दिल्ली आतंकी घटना में क्या भूमिका है और उसके पास क्या जानकारी है l गहन पूछताछ की जा रही है l कानपुर के सघन इलाकों से दस और लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ की जा रहे है l आतंकी वरदातों से जुड़े पुराने रिकार्ड भी खांगले जा रहे हैं और यह भी पता किया जा रहा है पहले आतंकवादी गतिविधियों में पकड़े गए लोग कहां हैं l

संबंधित समाचार