वैश्विक मंच पर दिखेगी यूपी की आर्थिक उड़ान, आज से 27 तक दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रदेश से पहुंचे 2750 से अधिक प्रतिभागी, सजे 343 ओडीओपी स्टॉल

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी इस वर्ष 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में साझीदार राज्य के रूप में भाग ले रहा है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में राज्य की लोकल टू ग्लोबल रणनीति केंद्र में रहेगी। प्रदेश से पहुंचे 2750 से अधिक प्रतिभागी और सजाए गए 343 ओडीओपी स्टॉल वैश्विक मंच पर आर्थिक तरक्की का दर्शन कराएंगे।

प्रदेश से शामिल होने वाले खास उत्पादों में आगरा का पेठा, बनारसी हस्तशिल्प, भदोही की कार्पेट, मेरठ के खेल सामान, सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और फिरोजाबाद का ग्लासवेयर प्रमुख आकर्षण होंगे। वैश्विक खरीदारों के लिए इन उत्पादों को आधुनिक पैकेजिंग, डिजिटल मार्केटिंग और सस्टेनेबल तरीकों से प्रस्तुत किया जा रहा है। राज्य के 150 से अधिक युवा स्टार्टअप्स और महिला उद्यमी भी मेले में अपनी नवोन्मेषी पहल प्रदर्शित करेंगे। सरकार का मानना है कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और महिला उद्यमिता को नई पहचान मिलेगी। इनके लिए विशेष वर्कशॉप और बीटूबी नेटवर्किंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

मेले में ओडीओपी उत्पादों के लिए ग्लोबल मार्केट एक्सेस सेमिनार, डिजिटल शोरूम और विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ व्यापारिक बैठकों का आयोजन होगा, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार परिदृश्य में नई ऊंचाई देने का महत्वपूर्ण अवसर बन रहा है।

संबंधित समाचार