IND vs SA: दोस्ती में धोखा! गिल ने IPL साथी को ठुकराया, प्लेइंग XI से किया बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलकाता टेस्ट में टॉस के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, उसने हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। यारी-दोस्ती सब भुलाकर गिल ने अपने IPL साथी और करीबी दोस्त साई सुदर्शन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। बार-बार मौके मिलने के बावजूद साई खुद को साबित नहीं कर पाए, और अब इसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। यह गिल का अब तक का सबसे साहसी और विवादास्पद फैसला कहा जा रहा है!

चार स्पिनरों का दांव: तीन नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर?

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चौंकाने वाली रणनीति अपनाई – पूरे चार स्पिनर मैदान पर उतारे, जिनमें से तीन बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज साई सुदर्शन का बाहर होना था। टॉस के समय सौंपी गई टीम शीट में नंबर-3 पर वॉशिंगटन सुंदर का नाम दर्ज है – वह जगह जहां साई को होना चाहिए था। अब जब भारत की बारी आएगी, तो देखना दिलचस्प होगा कि असल में बल्लेबाजी क्रम क्या रहेगा।

साई का टेस्ट करियर: मौके बेकार, औसत महज 30.33

साई सुदर्शन ने इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन 5 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 273 रन ही बना पाए। सिर्फ दो अर्धशतक, एक भी शतक नहीं – और नंबर-3 के बल्लेबाज के लिए यह औसत (30.33) बिल्कुल निराशाजनक है। IPL में गुजरात टाइटन्स के लिए गिल की कप्तानी में खेलते हैं साई, दोनों की गहरी दोस्ती जगजाहिर है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में परफॉर्मेंस ही सबकुछ है – और गिल ने इसे साबित कर दिखाया।

नंबर-3 की जंग: सुंदर या ध्रुव जुरेल?

अगर वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर भेजा गया, तो यह अपने आप में ऐतिहासिक और अप्रत्याशित कदम होगा। सुंदर गेंद से कमाल कर सकते हैं, बल्ले से भी उपयोगी हैं – लेकिन क्या वे स्थायी नंबर-3 बन सकते हैं? दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल दौड़ में सबसे आगे हैं। साउथ अफ्रीका A के खिलाफ दो पारियों में लगातार दो शतक जड़कर आए हैं – और दोनों बार नॉट आउट रहे! उनकी फॉर्म देखते हुए वे नंबर-3 के मजबूत दावेदार हैं।

अब सबकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी पर हैं। वे कितने रन बनाते हैं, और भारत जवाब में क्या करता है – यही तय करेगा कि गिल का यह जोखिम भरा दांव सुपरहिट साबित होगा या फ्लॉप!

संबंधित समाचार