UP: अब नहीं आएगी बारात...पांच लोग ही दुल्हन को ले जाएंगे  

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद के लोधीपुर में अब दुल्हन की बारात नहीं आएगी, बल्कि अब पांच लोग आयेंगे और दुल्हन को विदा कराके ले जाएंगे। शनिवार को लोधीपुर गांव में बेटी की डोली उठनी थी, शुक्रवार रात शाहबाद-ढकिया मार्ग पर हुए हादसे में दुल्हन के जीजा और फूफा की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। शनिवार को बारात आनी थी, लेकिन घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी के अकबरपुर गांव निवासी सोनू (25) और मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मनकरा गांव निवासी सनी (28) शाहबाद के लोधीपुर गांव में आशाराम की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। गांव में शनिवार को आने वाली बारात की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों लोग अपने किसी रिश्तेदार को ढकिया रोड से लेने के लिए जा रहे थे। 

गांव लोधीपुर से निकलते ही बाइक सवारों की बाइक अनियंत्रित हो गई और किसी चीज से टकरा गए। हादसे में इतनी जबरदस्त चोटें आईं कि रक्तरंजित हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे, डॉक्टर दोनों को देखकर मृत घोषित कर दिया। अचानक इस मौत की खबर सुनते ही सीएससी में चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे की खबर सुनकर परिवार में चल रही खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अचानक दो मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

छह माह की बेटी छोड़ गया सोनू  
मृतक सोनू अपने पीछे अपनी पत्नी प्रीती के साथ अपनी छह माह की बेटी छोड़ गया है।  सोनू के एक और बेटी भी है। वहीं,  सनी अपनी पत्नी रीना के साथ एक बेटी और बेटा छोड़ गया है।

संबंधित समाचार