रस्साकसी में महमूदाबाद हॉल ने मारी बाजी... लखनऊ विश्वविद्यालय में अंतर छात्रावास फेस्ट का समापन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस सप्ताह में हुए दो दिवसीय अंतर छात्रावास फेस्ट में खेल प्रतियाेगिताएं कराई गईं। रस्साकसी के पुरुष वर्ग में रस्साकसी के पुरुष वर्ग में महमूदाबाद हॉल पहले व कौटिल्य हॉल की टीम दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में तिलक हॉल की टीम ने पहला और बीरबल साहनी हॉल की टीम ने दूसरा पुरस्कार जीता।

बैडमिंटन प्रतियोगिता की एकल महिला स्पर्धा में निवेदिता हॉस्टल की मानसी तिवारी प्रथम व तिलक हॉल की शुभी तिवारी को दूसरा स्थान मिला। डबल्स में निवेदिता हॉस्टल की मानसी तिवारी व ऋतु सिंह की जोड़ी ने पहला व गंगा हॉस्टल की दीप्शा सोमवंशी व आर्ची कटियार ने दूसरा इनाम प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के सिंगल में महमूदाबाद हॉस्टल के सार्थक मणि तिवारी प्रथम और आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के तन्मय द्वितीय रहे। डबल्स में आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के तन्मय व इमोन को पहला व सुभाष हॉल के आदित्य शुक्ला व हर्ष कश्यप को दूसरा स्थान मिला।

MUSKAN DIXIT (21)

प्रतियोगिता में मुख्य प्रोवोस्ट प्रो. अनुप कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य प्रावोस्ट प्रो. राजेश्वर यादव, प्रो. बबीता जायसवाल (प्रावोस्ट, कैलाश हॉल), डॉ. मनीषा शुक्ला (प्रावोस्ट, बीरबल साहनी हॉल), प्रो. ओपी शुक्ला (प्रावोस्ट, महमूदाबाद हॉल), डॉ. अमरेन्द्र कुमार (प्रावोस्ट, हबीबुल्लाह हॉल), डॉ. शालिनी पाठक (प्रावोस्ट, तिलक हॉल), डॉ. भारती राय (प्रावोस्ट, निवेदिता हॉल) सहित अन्य प्रावोस्ट, सहायक प्रावोस्ट व बड़ी संख्या में अंतःवासी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार