Saudi Arabia :सऊदी अरब के मदीना में बस दुर्घटना, कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका...S जयशंकर ने जताया दुःख

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। सऊदी अरब के मदीना में हुई एक बस दुर्घटना में कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका है। जेद्दा स्थित भारतीय मिशन के अनुसार, बस उमराह करने गए भारतीय श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। रविवार देर रात को हुई भीषण बस दुर्घटना में उमराह करने गए कई भारतीय श्रद्धालुओं के मारे जाने की आशंका है। इनमें से अधिकतर तेलंगाना से थे। करीब 40 भारतीय बस में यात्रा कर रहे थे। बस देर रात करीब डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) कथित रूप से तेल के एक टैंकर से टकरा गई थी। जेद्दा स्थित भारतीय मिशन ने बताया कि उसने सहायता समन्वय के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।  

भारतीय नागरिकों की मौत पर जयशंकर ने व्यक्त किया दुख 

विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने सऊदी अरब के मदीना में एक बस दुर्घटना में भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। डॉ जयशंकर ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुँचा है। 

रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।" उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के मुफ्रिहात इलाके में मक्का से मदीना जा रही बस के डीजल टैंकर से टकराने से अनेक लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई भारतीयों के भी शामिल होने की खबर है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर जताया शोक

जेद्दा स्थित भारतीय मिशन के अनुसार, बस उमराह करने गए भारतीय श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने कहा कि रेड्डी को प्रारंभिक जानकारी मिली कि दुर्घटना श्रद्धालुओं के मक्का से मदीना जाते समय हुई और इसमें हैदराबाद के निवासी भी शामिल थे। इस सूचना के आधार पर उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया। रेड्डी के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस घटना के संबंध में विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से संपर्क करने तथा तुरंत आवश्यक राहत उपाय करने का निर्देश दिया है। 

मुख्यमंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव ने दिल्ली में समन्वय सचिव गौरव उप्पल से तुरंत बात की और आवश्यक निर्देश जारी किए।’’ कार्यालय ने कहा, ‘‘इस घटना से संबंधित विवरणों और राहत उपायों की निरंतर निगरानी तथा परिवारों एवं रिश्तेदारों को जानकारी प्रदान करने के लिए सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़े : 
Delhi Blast:आतंकी संगठनों के करीब आया परवेज, एजेंसियों की जांच में खुलासा, तीन वर्ष मालदीव में रहने के बाद आया लखनऊ

संबंधित समाचार