Bareilly : जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बरती सख्ती तो भ्रष्टाचार की जांचें 15 दिन में निपटीं

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। डीएम अविनाश सिंह की सख्ती के बाद जिले में महीनों से लंबित भ्रष्टाचार से जुड़ी तमाम जांचें पूरी हो गई हैं। समीक्षा के दौरान डीएम के सामने कई मामले ऐसे आए थे जिनमें टीमें पहले से गठित थीं, लेकिन निस्तारण नहीं हो सका था। ऐसे तमाम मामले सामने आने पर डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ कमल किशोर ने बीते दिनों कमेटी बनाई थी। इसमें जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ एक अभियंता नामित कर 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था। निर्धारित समय में अधिकांश जांचें पूरी कर रिपोर्ट भेज दी गई हैं।

दमखोदा के गांव उन्हैनी जागीर की नौ माह से लंबित जांच जिला पूर्ति अधिकारी, जेई जिला पंचायत, एक माह से लंबित दमखोदा के सुकटिया की जांच डीसी एनआरएलएम, एई लघु सिंचाई विभाग, दो माह से लंबित मझगवां के नूरपुर की जांच उप निदेशक कृषि, निर्माण खंड वन के सहायक अभियंता, आठ माह से लंबित भदपुरा के गांव परसरामपुर की जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिडको के एई, तीन माह से लंबित नकटी नारायनपुर कीजांच एआर कोआपरेटिव, लघु सिंचाई के एई, दो माहा से लंबित खजुरिया श्रीराम की जांच जिला पूर्ति अधिकारी, आरईडी के एई, तीन माह से लंबित भदपुर के अल्हैया की जांच उप निदेशक कूषि, आईडी के एई, एक माह से लंबित भौआ बाजार की जांच जिला समाज कल्सयण अधिकारी, रुहेलखंड नबर खंड के एई, 15 दिन से लंबित शेरगढ़ के गांव रुस्तमनगर की जांच डीडीओ, लघु सिंचाई के एई, एक माह से लंबित बिथरी के डोहरा गांव की जांच डीआईओएस, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एई, नौ माह से लंबित फतेहगंज पश्चिमी के गांव तुरसा पट्टी की जांच जिला कृषि अधिकारी, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एई, अगरास की तीन माह से लंबित जांच डीआईओएस, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एई, फरीदपुर के गांव कादरगंज की 15 दिन से लंबित जांच पीडी डीआरडीए, आरईडी के एई, सात माह से लंबित भोजीपुरा के फरीदापुर रामचरन की जांच डीसीओ, आरईडी के एई, पांच माह से लंबित नवाबगंज के मुड़िया भीकमपुर की जांच डिप्टी आरएओ, रुहेलखंड नहर खंड के एई, तीन माह से लंबित रिछौला चौधरी की जांच डीआईओएस और जिला पंचायत के अवर अभियंता को संयुक्त रूप से सौंपी थीं। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि अधिकांश गांवों की जांच पूरी हो गई हैं। शीघ्र ही रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार