इटावा : ट्रैक्टर पलटने से एक किशोर की मौत, चार अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में सोमवार को फसल कटाई के लिए ले जाये जा रहे ट्रैक्टर के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर सवार 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जखौली से इंधौआ मार्ग पर सुबह करीब आठ बजे धान की कटाई के लिए ले जाये जा रहे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। उसने बताया कि ट्रैक्टर के साथ थ्रेसर मशीन भी जुड़ी हुई थी। उसने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर पर सवार कुश उर्फ छोटू थ्रेसर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठे लव (13), कृष्णा (13), रोहित (12) और शिवा (15) घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बच्चे के शव को थ्रेसर मशीन के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  

संबंधित समाचार