वैष्णोदेवी मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश की पहली सूची रद्द करने की मांग... इसमें 42 मुस्लिम स्टूडेंट; हिंदू संगठनों ने कहा- हिंदुओं को दें आरक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जम्मू। सोमवार को कई हिंदू समूहों ने रियासी जिले के ‘श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस’ (एसएमवीडीआईएमई) में संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों से एमबीबीएस प्रवेश के लिए सीट आवंटन की पहली सूची को रद्द करने का आग्रह किया। उन्होंने मंदिर द्वारा वित्त पोषित संस्थान में हिंदुओं के वास्ते पर्याप्त आरक्षण की गारंटी के लिए एक नई प्रवेश प्रक्रिया और मौजूदा नियमों की समीक्षा की भी मांग की। एसएमवीडीआईएमई को इस वर्ष 50 एमबीबीएस सीटें स्वीकृत की गई हैं, और 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए पहले बैच में एक विशेष समुदाय के 42 छात्रों के प्रवेश ने विवाद को जन्म दे दिया है। दक्षिणपंथी हिंदू समूहों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और नव स्थापित संस्थान को “अल्पसंख्यक संस्थान” का दर्जा देने की मांग की है। 

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि प्रवेश योग्यता के आधार पर दिए गए थे, क्योंकि संस्थान को अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं दिया गया है और इसलिए, धर्म के आधार पर कोई आरक्षण मानदंड लागू नहीं किया जा सकता। संस्थान में हिंदुओं के प्रतिनिधित्व की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए युवा राजपूत सभा, राष्ट्रीय बजरंग दल और मूवमेंट कल्कि से जुड़े प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय के पास एकत्र हुए और मुख्य द्वार की ओर बढ़ते हुए नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय का गेट जबरन खोल दिया, लेकिन पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। 

राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा, “50 छात्रों के पहले बैच में केवल सात हिंदू और एक सिख हैं, जबकि 42 छात्र मुस्लिम हैं जो हमें स्वीकार्य नहीं है... हम हिंदुओं के लिए पर्याप्त आरक्षण की गारंटी के लिए एक नई प्रवेश प्रक्रिया और मौजूदा नियमों की पुनः जांच की मांग करते हैं।” 

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले हिंदुओं के दान से किया गया है और यह धन केवल समुदाय के कल्याण के लिए खर्च किया जाना चाहिए। युवा राजपथ सभा के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि यदि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष हैं, तत्काल हस्तक्षेप करके स्थिति को ठीक नहीं करते हैं तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। 

संबंधित समाचार