JioFinance: अब ग्राहक देख सकेंगे एक साथ सभी बैंक खातों का विवरण, जियो फाइनेंस ऐप से पलक झपकते मिलेगी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई।जियो फाइनेंस ऐप पर ग्राहक अब एक साथ अपने सभी बैंक खातों, म्यूचुअल फंड और शेयरों के पोर्टफोलियो देख सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति का विश्लेषण कर सकेंगे। जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अब ग्राहकों को अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी। 

जियो फाइनेंस पर सबकुछ एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध होगा। साथ ही ग्राहक न सिर्फ अपने खातों के विवरण देख सकेंगे बल्कि वे सभी आंकडों को एक साथ मिलाकर अपनी वित्तीय स्थिति का विश्लेषण भी कर सकेंगे। ग्राहकों की स्वीकृति के आधार पर जियो फाइनेंस ग्राहकों को उनके लिए उपयुक्त उत्पादों की अनुशंसा करेगा। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों को अपनी नकदी प्रवाह, खर्चों और निवेश की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

साथ ही वे अपनी गाढ़ी कमाई के निवेश के बारे में उपयुक्त सलाह भी प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि जल्द ही उसके ऐप में सावधि जमा और आवर्ति जमा के लिए भी सपोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा। जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरभे एस. शर्मा ने कहा, "जियोफाइनेंस ऐप पर इस नये फीचर के साथ हम हर भारतीय के लिए वित्तीय मामलों को सरल, पारदर्शी, सहज और सुलभ बनाने के अपने मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

 एक व्यक्ति के वित्तीय जीवन को एक एकीकृत, सुरक्षित और व्यावहारिक प्लेटफॉर्म पर लाकर, हम उपयोगकर्ताओं को अपने धन को सहजता से समझने और प्रबंधित करने में सक्षम बना रहे हैं। हम समय के साथ उन्नत विश्लेषण उपकरणों और इंटेलिजेंस का उपयोग करके जियोफाइनेंस ऐप के धन प्रबंधन क्षमताओं को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे लाखों नागरिकों के वित्तीय हित को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े : 
Stock Market Today:  बाजार खुलते ही हुए गुलजार....सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी, इस शेयर में आये उछाल  

 

 

संबंधित समाचार