Rampur: बीज जलाने के मामले में उद्यान निरीक्षक निलंबित, दो मालियों का अग्रिम आदेशों तक रोका वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। किसानों को मुफ्त दिए जाने वाले बीज को जलाने के मामले में शासन ने उद्यान निरीक्षक बृजमणि गहलौत को निलंबित कर दिया है। जबकि सहायक निरीक्षक उद्यान पूजा का जवाब तलब किया गया है। उद्यान विभाग के दो मालियों रामचंद्र और वीर सिंह का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया गया है।

किला स्थित उद्यान विभाग से किसानों को बुवाई के लिए भिंडी, पालक, धनिया, मटर, मूली, प्याज और आलू का बीज दिया जाता है। उद्यान अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को उद्यान निरीक्षक और दो मालियों ने मिलकर प्याज का बीज जला दिया। प्याज का बीज जलाए जाने की सूचना मिलने पर विभाग में खलबली मच गई। उद्यान अधीक्षक ने शनिवार को इस मामले की रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई। बीच में रविवार आ जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

उद्यान अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को उद्यान निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामलों की जांच की जा रही है यह देखना होगा कि कितना बीज जलाया गया है और बीज जलाने का क्या कारण है। किसानों को दिए जाने वाला बीज जलाए जाने से शासन में भी हड़कंप है। दूसरी ओर, उद्यान निरीक्षक बृजमणि गहलोत ने बताया कि वह 14 नवंबर को कोर्ट गए हुए थे और उन्होंने बीज नहीं जलाया है। उन्हें बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय जांच में दोषियों के चेहरे सामने आ जाएंगे।

मामले में खुफिया विभाग कर रहा जांच
किला स्थित उद्यान विभाग में बीज जलाए जाने की रिपोर्ट इंटेलिजेंस लखनऊ ने भी मांगी है। सोमवार को खुफिया विभाग के सोनू कुमार और अनुज कुमार इस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए उद्यान विभाग पहुंचे। अधिकारियों ने उद्यान अधीक्षक अजय कुमार से जरूरी पूछताछ की। पूछने पर खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में इंटेलिजेंस लखनऊ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है इसलिए तमाम जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट लखनऊ भेज दी जाएगी। जांच के बाद पता चलेगा कि बीज की कीमत कितनी थी।

 उद्यान अधीक्षक  अजय कुमार ने बताया कि किसानों को दिए जाने वाला प्याज का बीज जलाया गया है। बीज क्यों और कितना जलाया गया है इस मामले में जांच कराई जा रही है। सोमवार को उद्यान निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

संबंधित समाचार