सोमालिया ने केन्या के साथ खत्म किए सभी कूटनीतिक संबंध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मोगादीशु। सोमालिया ने केन्या के साथ अपने सभी कूटनीतिक संबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है। सोमालिया ने यह फैसला स्वघोषित साेमालीलैंड के नेता के केन्या दौरे के बाद लिया है। सोमालिया के सूचना मंत्री उस्मान डुब्बे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डुब्बे ने समाचार पत्र ‘द स्टैंडर्ड’ से कहा, “ सोमालिया अपने …

मोगादीशु। सोमालिया ने केन्या के साथ अपने सभी कूटनीतिक संबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है। सोमालिया ने यह फैसला स्वघोषित साेमालीलैंड के नेता के केन्या दौरे के बाद लिया है। सोमालिया के सूचना मंत्री उस्मान डुब्बे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डुब्बे ने समाचार पत्र ‘द स्टैंडर्ड’ से कहा, “ सोमालिया अपने सभी राजनयिकों को केन्या से वापस बुला रहा है और साथ ही केन्या के राजनयिकों को सोमालिया छोड़ने के लिए सात दिनों का समय दिया जा रहा है। दरअसल, स्वघोषित सोमालीलैंड के राष्ट्रपति मुसे बीही ने रविवार से तीन दिनों का केन्या दौरा किया था जिसके बाद से ही सोमालिया और केन्या के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है।

गौरतलब है कि सोमालीलैंड ने 1991 में सोमालिया से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी। सोमालीलैंड के केन्या समेत कुछ देशों के साथ संबंध हैं लेकिन कोई देश अथवा संगठन इसे मान्यता नहीं देता है।

संबंधित समाचार