Bareilly : अवैध खनन पर अंकुश को बनेगा चेकगेट और मिनी कमांड सेंटर
बरेली, अमृत विचार। जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए शासन स्तर से कवायद शुरू की गई है। भूतत्व एवं खनिकर्म के निदेशालय ने अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए जिले में चेक गेट और मिनी कमांड सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। निदेशक की ओर से निदेशालय के ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार ने डीएम को पत्र भेजकर अवैध खनन रोकने के लिए आवश्यक इंतजाम करने को कहा है।
ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जनपद में उप खनिजों के परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक चेक गेट एवं एक मिनी कमांड सेंटर की स्थापना के संबंध में पिछले साल यूपी डेस्को की ओर से पत्र भेजा गया था। पत्र का संज्ञान लेते हुए अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के संबंध में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक चेकगेट और मिनी कमांड सेंटर की स्थापना आवश्यक है।
इसके लिए डीएमएफ में उपलब्ध धनराशि को दृष्टिगत रखते हुए औचित्यपूर्ण प्रस्ताव निदेशालय को शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिले के खान अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह वित्तीय वर्ष में चेक गेट व मिनी कमांड सेंटर से संबंधित प्रस्ताव को जिलाधिकारी के माध्यम से शीघ्र उपलब्ध कराएं।
जिले के इन थाना क्षेत्रों में अवैध खनन के मामले अधिक
जिले के कई थाना क्षेत्रों में जमकर अवैध खनन हो रहा है। इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी, देवरनिया, कैंट थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अवैध खनन के मामले पकड़े गए हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मीडिया को बताया था कि इस वर्ष बीते सात महीने में अवैध खनन में 240 से ज्यादा वाहन पकड़े जा चुके हैं।
