12 राज्यों में SIR को लेकर बड़ा ऐलान... BLO को मिली राहत, चुनाव आयोग ने बढ़ाई फॉर्म भरने की लास्ट डेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने BLO को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से SIR के फॉर्म को भरने की लास्ट डेट को बढ़ाने को लेकर लोग अपील कर रहे थे। इसे देखते हुए अब लास्ट डेट 11 दिसंबर कर दी गई है। जान लें कि अभी देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR की प्रक्रिया कराया जा रहा है। बूथ लेवल के अफसर BLO सभी के घर-घर जाकर नागरिकों से SIR का फॉर्म भरवा रहे हैं। पहले SIR का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2025 तय की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है।

G6_DjhZboAARa0A

संबंधित समाचार