अलीगढ़ में महिला आरक्षी ने दी जान: किराये के मकान में लटका मिला शव, जांच जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अलीगढ़। अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना में तैनात एक महिला आरक्षी का शव बन्नादेवी क्षेत्र में स्थित उसके किराए के मकान से बरामद हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि मृत आरक्षी की पहचान रोरावर थाना में तैनात सिपाही हेमलता (28) के रूप में हुई है। क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर जब पुलिस आरक्षी हेमलता की एक दोस्त उसके घर गई, तो उसने उसका शव कमरे में रस्सी से लटका हुआ पाया। उसने तुरंत बन्ना देवी थाने को सूचित किया।

सूचना मिलते ही एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। कुमार ने कहा कि हेमलता आगरा की रहने वाली थी और उसके परिवार को तुरंत सूचित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़े : 
काशी-तमिल संगमम 4.0 : BHU में 'रन फॉर KTS 4.0 का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने की भागीदारी  

संबंधित समाचार