ट्रैक्टर की टक्कर से दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी कार टकराई, बुजुर्ग की मौत ...कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार l दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। 

मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी फुरसतगंज भिजवाया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। बाकी अन्य का इलाज चल रहा है जिसमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के मिल एरिया इलाके का है जहाँ आज दोपहर करीब 3 बजे बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियनत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलो को लेकर सीएससी फुरसतगंज पहुंची जहां इलाज के दौरान एक बुजुर्ग बद्री पुत्र भगवान की मौत हो गई।

अन्य पाँच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमे 4 की हालत नाज़ुक देख रायबरेली रेफर कर दिया गया है एक  बाराती का इलाज सीएचसी फुरसतगंज में चल रहा है कार सवार सभी लोग किसी बारात में शामिल होकर दोपहर अपने घर वापस आ रहे।

घायलो में केदार पुत्र भगवान 54 वर्ष, शिवा पुत्र राकेश 22 वर्ष चौधराना जायस,अखिलेश पुत्र गोबिंद 20 वर्ष मौलवी खुर्द जायस,अनिल यादव राम भरोसे 24 वर्ष मेहंदीगंज थाना नसीराबाद और आदर्श पुत्र राम कुमार नसीराबाद शामिल है।

ये भी पढ़े : 
काशी-तमिल संगमम 4.0 : BHU में 'रन फॉर KTS 4.0 का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने की भागीदारी  

संबंधित समाचार