Cyclone Ditwah : भारत में दित्वा की एंट्री, Sri Lanka के बाद अब Tamil Nadu में इतने लोग मरे, हाई-अलर्ट पर NDRF-SDRF

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

चेन्नई। तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में चक्रवात दितवा के प्रभाव से कावेरी डेल्टा, दक्षिणी, दक्षिणी तटीय और उत्तरी जिले प्रभावित हुए हैं और चक्रवात के प्रभाव से अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि शनिवार शाम से राज्य में बारिश से संबंधित तीन लोगों की मौत होने की रिपोर्टें हैं।

दक्षिणी तूतीकोरिन और तंजावुर (कावेरी डेल्टा क्षेत्र में आने वाला) जिलों में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मयिलाडुतुराई जिले में 30 वर्षीय व्यक्ति करंट लगने से मारा गया। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान दितवा के कारण हुई भारी बारिश से 149 मवेशियों की मौत हो गई और विभिन्न जिलों, विशेषकर डेल्टा क्षेत्र में लगभग 57,000 हेक्टेयर में फसलें प्रभावित हुई हैं। श्री रामचंद्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से चर्चा के बाद प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जिन जिलों में मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, वहां 38 एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं। पड़ोसी राज्यों से 10 और टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल हो गई हैं। 

बारिश में कुछ कमी आने और तेज हवाओं के बावजूद चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं सामान्य होने लगी हैं। शनिवार को खराब मौसम के कारण कई एयरलाइनों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी थी और रविवार को अब उन्होंने दक्षिणी जिलों सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए सेवाएं शुरू कर दी ।

ये भी पढ़े : 
Cyclone Floods Sri Lanka : तमिलनाडु के तट से टकराया दित्वा, कोलंबो के पूर्वी उपनगरों में बाढ़ की चेतावनी जारी  

 

 

 

संबंधित समाचार