Bareilly : तीसरी आंख की नजर में रहेंगे कूड़ा फेंकने वाले, जुर्माना भी लगेगा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करा रहा है। इसके बाद भी लोग खुले में कचरा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में नगर निगम सख्त रुख अपनाने की योजना बना रहा है। इंदौर की तर्ज पर शहर के वार्डों से लेकर प्रमुख मार्गों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पार्षदों के साथ जल्द बैठक कर उनसे राय ली जाएगी। इसके बाद आगामी बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव शामिल किया जाएगा।

मेयर डाॅ. उमेश गौतम का कहना है कि शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लोग नियमों की अनदेखी कर रात के समय या एकांत स्थानों पर कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित होती है। सुबह डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के बाद भी गली मोहल्लों में भी गंदगी का ढेर रहता है। कैमरे लगने के बाद कूडा फेंकने वालों की पहचान करना आसान होगा और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम और प्रशासन की नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। योजना का प्रस्ताव जल्द ही नगर निगम की अगली बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। इस दौरान सभी पार्षदों से राय ली जाएगी ताकि तकनीकी और वित्तीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया जा सके।

संबंधित समाचार