हरियाणा: दो बसों की भीषण टक्कर, चार स्कूली बच्चों सहित 10 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा के पास सोमवार को दो बसों की टक्कर में चार स्कूली बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक स्कूल बस में सवार बच्चे घायल हो गए जबकि दूसरा वाहन भी स्कूल बस ही थी, लेकिन उसमें बच्चे नहीं थे। दूसरी बस में एक समारोह से लौट रहे कुछ लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि 15 बच्चों को ले जा रही बस दुर्घटना के बाद पलट गई।

लाखन माजरा पुलिस थाने के एसएचओ समरजीत सिंह ने बताया, " चार बच्चे, एक चालक और एक सहायक घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।" उन्होंने बताया कि दूसरी बस में सवार दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा घायल हुआ है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को तुरंत घायल बच्चों से मिलने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

संबंधित समाचार