UP: कंटेनर ने बाइक व पिकअप को रौंदा, तीन की मौत...शेरकोट में वन-वे हाईवे पर हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। जनपद बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक और पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार और पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर दोनों वाहनों को करीब 30 मीटर तक घसीटता ले गया।

नेशनल हाईवे पर रामगंगा पुल की मरम्मत की जा रही है, जिसके कारण हाईवे को वनवे किया गया है। सभी वाहन एक ही लेन में आ-जा रहे हैं। ऐसे में तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक और पिकअप को चपेट में ले लिया। कंटेनर की टक्कर से पिकअप हाईवे पर पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे किनारे लगी रेलिंग भी टूट गई। हादसे में बाइक सवार रंजीत पुत्र रामशंकर और आदित्य उर्फ लाला पुत्र भैया लाल निवासी बिछवी गांव, लखीमपुर खीरी की मौत हो गई। 

पिकअप चला रहे फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी नई बस्ती जसपुर की भी मौके पर ही जान चली गई। घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। गुस्साये लोगों ने बताया कि हाईवे के वन वे होने के बाद लगातार हादसे हो रहे हैं। एक महीने में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार