बाराबंकी : पूरेडलई बना ओवरऑल चैंपियन, सिरौलीगौसपुर उपविजेता, बेसिक बाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समापन
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले में आयोजित बेसिक बाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा रामसिंह वर्मा ‘भुल्लन’ और खंड शिक्षा अधिकारी ने मां शारदा के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के आरोहण का निरीक्षण किया।
इसके बाद सलामी मंच पर 16 विकासखंडों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सलामी प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक ने विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब विकासखंड पूरेडलई ने जीता, जबकि विकासखंड सिरौलीगौसपुर उपविजेता रहा।
बालक वर्ग में मो. काबिस (सिरौलीगौसपुर) ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं आदित्य सिंह (त्रिवेदीगंज) ने 400 और 600 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी। बालिका वर्ग में संजना (मसौली) ने 100 मीटर, अंजली वर्मा (देवा) ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फील्ड इवेंट में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

लंबी कूद में विमल (त्रिवेदीगंज) बालक, मान्या (हरख) बालिका, ऊंची कूद में अंशुल बाबू (हरख) बालक, रानी (सिरौलीगौसपुर) बालिका, गोला फेंक में अभिषेक (हरख) बालक, मानसी यादव (देवा) बालिका और चक्र क्षेपण में अभिषेक (हरख) बालक, शालू (त्रिवेदीगंज) ने बालिका वर्ग में सफलता हासिल की।
कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों केइओ खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दिलीप तिवारी, मनोज चौधरी, ऋषि टंडन, विपिन, दिवाकर अवस्थी, सुरेंद्र जायसवाल, डॉ. राकेश सिंह, अरुणेंद्र वर्मा, पवन कुमार वर्मा, अभिषेक सिंह, सहित अनेक शित्रक उपस्थित रहे। समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने विजेता और उपविजेता बच्चों को पुरस्कार और शील्ड प्रदान किए।
