हार्दिक पांड्या ने धोनी के एक्सक्लूसिव क्लब में लगाई धमाकेदार एंट्री, बिना शतक के ठोके 300+ छक्के!
नई दिल्लीः भारतीय टीम के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चोट के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर तूफानी वापसी की है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 2 दिसंबर को बड़ौदा और पंजाब के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में हार्दिक ने बल्ले से आग उगलते हुए नाबाद 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सिर्फ 42 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के जड़कर उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाई और खुद प्लेयर ऑफ द मैच बने।
इस मैच में पंजाब के खिलाफ अपना पहला छक्का जड़ते ही हार्दिक ने टी20 क्रिकेट में 300 छक्कों का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। अब वह टी20 फॉर्मेट में 300 या इससे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, एमएस धोनी, केएल राहुल और सुरेश रैना जैसे दिग्गज हैं।
सबसे खास बात यह रही कि हार्दिक ने यह कारनामा बिना किसी टी20 शतक के किया है। अब वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बिना सेंचुरी लगाए 300 से ज्यादा छक्के ठोके हैं। धोनी के नाम टी20 में 350 छक्के हैं, जबकि हार्दिक अब 303 के साथ इस खास क्लब के सदस्य बन चुके हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
- रोहित शर्मा - 547
- विराट कोहली - 435
- सूर्यकुमार यादव - 394
- संजू सैमसन - 364
- एमएस धोनी - 350
- केएल राहुल - 332
- सुरेश रैना - 325
- हार्दिक पांड्या - 303
मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा की तेज तर्रार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बनाए। हार्दिक गेंदबाजी में थोड़े महंगे रहे और 4 ओवर में 52 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। लेकिन चेज में उन्होंने कमाल कर दिखाया। बड़ौदा ने 19.1 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 223 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चल रही इस घरेलू टी20 लीग में हार्दिक का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बेहद खुशखबरी है। सिलेक्टर्स उनकी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर पैनी नजर रखे हुए हैं। आने वाले मैचों में हार्दिक का यह धमाका और भी बड़ा संदेश देगा!
