लखनऊ के सिविल अस्पताल में बनेगी आठ बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट, बजट जारी होने के साथ निर्माण का रास्ता साफ
लखनऊ, अमृत विचार : हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अब राहत देने वाली सुविधा विकसित होने जा रही है। अस्पताल में आठ बेड के हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) के निर्माण को शासन से हरी झंडी मिल गई है। करीब दो साल पहले तैयार हुए इस प्रस्ताव में नक्शे से संबंधित तकनीकी दिक्कतों के कारण चार बार बदलाव करना पड़ा। बजट जारी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होने की तैयारी है।
सिविल अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब तीन हजार मरीज आते हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में 100 से अधिक मरीज भर्ती किए जाते हैं। 30 बेड की इमरजेंसी और आईसीसीयू में गर्मी के मौसम में गंभीर मरीजों को समय पर बेड नहीं मिल पाते थे। एचडीयू बनने से ऐसे मरीजों को आईसीयू जैसी निगरानी में तत्काल उपचार मिल सकेगा। 25 बेड के एचडीयू का पुराना प्रस्ताव नक्शा विवाद में फंसा हुआ था, जिसे संशोधित करते हुए अब आठ बेड वाली यूनिट को मंजूरी दी गई है।
इसके निर्माण का जिम्मा यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है। नई यूनिट में डॉक्टर रूम, स्टाफ रूम और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. डीसी पांडेय ने बताया आठ बेड के एचडीयू निर्माण को मंजूरी और बजट जारी हो चुका है। निर्माण जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इससे गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़े :
कफ सिरप कांड: 22 माह पहले शासन ने गठित की थी संयुक्त टीम, धरा गया बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह
