Amethi News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत... दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

शुकुल बाजार, अमेठी, अमृत विचारl थाना क्षेत्र से गुजर रही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से कुमारगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। दोनों बाइक सवार कौशांबी के रहने वाले हैं जो दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। 

दरअसल यह पूरा मामला शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर संख्या 70.8 का है जहां बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:15 बजे एक मोटरसाइकिल नंबर यूपी 54 BA 5097 है जिसको आशीष पुत्र मोहनलाल निवासी बालीपुर टाटा थाना चरवा जिला कौशांबी चल रहा था जबकि उसका साथी बृजेश पीछे बैठा हुआ था।अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बृजेश को गंभीर चोटें जबकि आशीष के पैर में गंभीर चोट लगी। 

आनन फानन में यूपीडा की इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन की एंबुलेंस से दोनों को सरसाया कुमारगंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान बृजेश की मौत हो गई जबकि आशीष का इलाज चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सेफ्टी टीम द्वारा बाइक को टोल प्लाजा हलियापुर भेज दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से चालू है।दोनों युवक बाइक से दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे जहां चालक को झपकी आने की वजह से बाइक डिवाइडर से टकरा गई।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड : अब्दुल हमीद समेत 10 मुख्य आरोपी दोषी करार, कल आएगा फैसला
संसद सत्र : रविशंकर प्रसाद ने वेणुगोपाल के याचिकाकर्ता होने के बावजूद सदन में बोलने पर जताई आपत्ति, आसन से किया यह अपील
प्रयागराज : भूमि आवंटन से नाराज साधु-संतों ने मेला प्राधिकरण के गेट पर दिया धरना, लगाया यह आरोप
वाराणसी : 500 से अधिक संदिग्ध चिन्हित, पश्चिम बंगाल और असम जाकर पुलिस टीमें करेंगी दस्तावेजों की जांच 
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर BJP ने खड़े किए सवाल, तो भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- प्रधानमंत्री आधा समय तो विदेश में बिताते हैं, फिर...