Moradabad: खुशहालपुर बैंक कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी खुशहालपुर में 25 नवंबर की देर रात हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। 7-8 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कॉलोनी निवासी सुषमा ठाकुर के घर पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। पीड़ित महिला ने मझोला थाना में आरोपियों की खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मझोला आरपी सिंह बताया कि घटना के करीब 8 दिन बाद पीड़िता सुषमा ठाकुर ने पुलिस में तहरीर दी है। उनकी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दी है। पुलिस टीम फायरिंग में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास लगी है। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है।

 

संबंधित समाचार