Bareilly: सीएम ग्रिड योजना...पहले फेज का कार्य अधूरा, मगर तीसरे की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) के तहत शहर में पहले चरण का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है। दूसरे फेज का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। इसी बीच शासन ने तीसरे चरण का कार्य आरंभ करने की तैयारी करने का फरमान नगर निगम को दिया है। वहीं, अधूरे कार्यों की वजह से स्थानीय नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
निगम के अफसरों के अनुसार कुछ दिन पहले लखनऊ में हुई बैठक में योजना के तीसरे चरण का प्रेजेंटेशन दिया था। प्रेजेंटेशन में शहामतगंज पुल के अंतिम छोर से ईंट पजाया चौराहा होते हुए संजय नगर श्मशान भूमि तिराहे तक सड़क के कायाकल्प पर सहमति बनी थी। इस पर 36 करोड़ रुपये की परियोजना का टेंडर शासन स्तर से जारी होगा। योजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण होगा। दोनों ओर आधुनिक फुटपाथ तैयार किए जाएंगे।
यातायात व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूटिलिटी डक्ट, साइकिल ट्रैक और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इलाके में सीवर व पानी की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि पहले फेज का कार्य अंतिम चरण में है। दूसरे फेज का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए निगरानी की जा रही है। तीसरे फेज के लिए रिपोर्ट बनाई गई। जिसका लखनऊ में हुई बैठक में प्रेजेंटेशन हुआ है।
