बरेली : बुलडोजर कार्रवाई से अव्यवस्था, जल निकासी और पेयजल आपूर्ति बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सूफीटोला में पानी की किल्लत से परेशान लोग, ड्रेनेज सिस्टम क्षतिग्रस्त होने से गंदगी और जाम की स्थिति

बरेली, अमृत विचार। सूफी टोला मोहल्ला में दो दिनों से लगातार एवान ए फरहत और गुड लाइफ बरातघर पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई से दो दिन से त्रस्त हैं कि कार्रवाई के आरंभ से ही मोहल्ले में अव्यवस्थाएं हो गईं हैं। ध्वस्तीकरण कार्रवाई में गिरे मलबे से जल निकासी और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। पेयजल की किल्लत से लोग परेशान हैं, जबकि मलबे से नालियां चोक होने से जलभराव और गंदगी सड़कों पर आ गई और आना-जाना दूभर हो रहा है।

दरअसल, मोहल्ले के कुछ लोग गुरुवार को कार्रवाई स्थल पर पहुंचे और यहां मौजूद सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव से शिकायत दर्ज कर बताया कि ध्वस्तीकरण के बाद मलबा इधर-उधर बिखरा पड़ा है, जिससे नालियां चोक हो गईं हैं। इस पर सीओ ने फौरन स्थानीय पार्षद लईक को मौखिक रूप से समस्याओं का निस्तारण कराने की बात कही। पार्षद ने भी मोहल्ले का जायजा लेकर नगर निगम अधिकारियों से समस्या का निस्तारण कराने के लिए कहा।

संबंधित समाचार