पीलीभीत : वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, CCTV खंगाल रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोबल पतिपुरा निवासी अरविंद (30) पुत्र ईश्वरी प्रसाद शनिवार को अपने साथी सेवाराम (25) पुत्र दुर्गाप्रसाद के साथ बाइक पर सवार होकर बीसलपुर गए थे। देर रात दोनों बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। बीसलपुर बरेली मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची बाइक सवार दोनों घायलों को सीएचसी भेजा। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले भी जानकारी मिलने पर पहुंच गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस सीसीटीवी की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी जुटाती रही।

संबंधित समाचार